बाबा दुखिया मंदिर झारखंड की अनमोल धरोहर, यहां बनाया जाएगा हेरिटेज कॉटेज : डॉ. इरफान अंसारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बाबा दुखिया मंदिर झारखंड की अनमोल धरोहर, यहां बनाया जाएगा हेरिटेज कॉटेज : डॉ. इरफान अंसारी

Date : 17-Jan-2026

 जामताड़ा, 17 जनवरी। झारखंड के जामताड़ा जिले में स्थित बाबा दुखिया मंदिर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। मंदिर परिसर में हेरिटेज कॉटेज का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर ठहराव की सुविधा के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद मिल सकेगा। यह बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को कहीं।

डॉ. अंसारी ने बाबा दुखिया मंदिर को राज्य की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह मंदिर न केवल करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि झारखंड की विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि बाबा दुखिया मंदिर उनके विधानसभा क्षेत्र जामताड़ा में स्थित है और वे विधायक बनने से पहले भी तथा मंत्री बनने के बाद भी नियमित रूप से यहां दर्शन-पूजन करते आ रहे हैं।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री करमदाहा (कर्मधाम) में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित मेले के दौरान बाबा दुखिया मंदिर पहुंचे। मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया और फिर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। आने वाले दिनों में यहां भव्य हेरिटेज कॉटेज का निर्माण कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ ठहरने की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।

डॉ. अंसारी ने बताया कि उन्होंने बाबा दुखिया के चरणों में झारखंड सहित पूरे देश और जामताड़ा क्षेत्र के लिए अमन, चैन, शांति और आपसी सौहार्द की कामना की है। उन्होंने कहा कि बाबा दुखिया की कृपा उनके जीवन में सदैव बनी रही है और वे उसी श्रद्धा और विश्वास के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कर्मधाम मेला अब केवल स्थानीय आयोजन नहीं रह गया है, बल्कि यह झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने समाज में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि वे सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करते हैं।

मेले के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए डॉ. इरफान अंसारी ने मेला समिति एवं जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेला समिति के सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मंत्री के सलाहकार तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।--


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement