4 दिसंबर 1889 महानायक टंट्या भील का बलिदान | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Editor's Choice

4 दिसंबर 1889 महानायक टंट्या भील का बलिदान

Date : 04-Dec-2023

स्वतंत्रता के जिस शुभ्र प्रकाश में हम आज स्वछंद श्वांस ले रहे हैं । यह साधारण नहीं है । इसके पीछे अगणित हुतात्माओं का बलिदान हुआ है । कुछ को हम जानते हैं, याद करते हैं, गीत गाते हैं लेकिन कितने ऐसे हैं जिनके बारे में हम कुछ नहीं जानते । जिन्हे हम याद तक नहीं करते हैं, जिनका उल्लेख इतिहास के पन्नो पर मिल तो जाता है पर अत्यल्प । ऐसे योद्धा अनगिनत हैं जिन्होंने इस राष्ट्र के लिये, राष्ट्र की संस्कृति के लिये बलिदान दिया और समय की परतों में कहीं खो गये हैं । 

वनवासी महानायक टंट्या भील ऐसे ही बलिदानी हैं । जिन्हे अंग्रेजों ने अपराधी कहा और स्वतंत्रता के बाद की आरंभिक पीढ़ियों ने भी वही माना । लेकिन अब सच सामने आ रहा है इतिहास की परतें खुल रहीं हैं हम उनके बलिदान से अवगत हो रहें हैं और इस वर्ष  सरकार और समाज दोनों स्मरण कर रहे हैं । जिन्होंने अपना जीवन, अपना परिवार ही नहीं पीढ़िया कुर्बान कर दीं । वनवासी नायक टंट्या भील की संघर्ष गाथा से भी परतें उठ रहीं हैं और समाज उनके शौर्य वीरता संकल्पशीलता से अवगत हो रहा है ।हालांकि वन अंचलों में उनकी किंवदंतियां हैं । वे कहानियों में अमर हैं, पर इतिहास के पृष्ठों पर उतना स्थान नहीं, पर्याप्त विवरण भी नहीं । कोई कल्पना कर सकता है कि दो हजार सशस्त्र सिपाहियों की अंग्रेजी फौज उनके पीछे सालों पर पड़ी रही लेकिन वे हाथ न आये अंग्रेजों को छकाते रहे न रुके न थके ।और अंत में अंग्रेजों ने एक चाल चली । वे जिसे शक्ति से न पकड़ पाये उसे धोखा देकर पकड़ा । इसके लिये एक ऐसा विश्वासघाती गणपत सामने आया जिसकी पत्नि टंट्या भील को राखी बाँधती थी । टंट्या श्रावण की पूर्णिमा को राखी बंधवाने आये और राखी का यह बंधन उन्हे फाँसी के फंदे पर ले गया । 
 
उनका प्रभाव 1700 गांवो तक था । वे अंग्रेजों और उनके दलालों के सख्त दुश्मन थे । जब वे किशोर वय के थे तब उन्होंने अंग्रेजी फौज और उनके दलालों का जन सामान्य पर अत्याचार देखा था । वनवासियों और गाँवों में ढाया गया कहर देखा था यह अग्रेजों द्वारा 1857 की क्रान्ति के दमन का दौर था । क्रांति की असफलता के बाद अंग्रेजों ने उन भूमिगत लोगों को ढूंढा था जो भूमिगत हो गये थे । उनकी तलाश में गाँव के गाँव जलाये गये । वनवासियों पर जुल्म ढाकर पूछताछ हुई । यह सब दृश्य टंट्या की आँखो में जीवन भर सजीव रहे । इसलिये उनके निशाने पर अंग्रेजी सिपाही और उनके मददगार व्यापारी और माल गुजार आ गये । उन्होंने वनवासी युवकों की टोली बनाई । वे तात्या टोपे से मिले, मराठों की छापामार युद्ध का तरीका सीखा और अंग्रेजों के विरुद्ध छेड़ दिया अभियान ।
 
बलिदानी टंट्या मामा  का जन्म खंडवा जिले की पंधाना तहसील के अंतर्गत ग्राम बड़दा में हुआ था । उनके पिता भाऊसिंह एक सामान्य कृषक थे ।  माता का निधन बचपन में हो गया था । एक समय ऐसा भी आया जब पिता भी कुछ दिनों के लिये बंदी बनाये गये । टंट्या का पालन मामा मामी के यहाँ हुआ । उनका शरीर दुबला पतला और लंबा था, उनमें फुर्ती अद्भुत थी । मनोबल इतना कि बिना रुके मीलों दौड़ सकते थे । वनवासियों की भाषा में जो पौधा पतला और लंबा होता है उसे 'तंटा' कहते हैं । यही नाम पड़ गया जो आगे चलकर टंट्या हो गया ।
 
उन्होंने बचपन में तीर कमान गोफन चलाना लाठी चलाना बहुत अच्छे से सीख लिया था । आगे चलकर उनका विवाह वनवासी युवती कागज बाई से हो गया   संतान भी हुई । आरंभिक जीवन एक सामान्य वनवासी की भांति बीता । वे तीस वर्ष के हो गये । तब दो घटनाएं आसपास घटी । यह वो समय था जब ब्रिटिश सरकार 1857 की क्रान्ति के हुये नुकसान को लगान बढ़ा कर वसूल कर रही थी । वनोपज और कृषि उपज मानों बंदूक की ताकत से एकत्र की जा रही थी । यह 1872 के आसपास का कालखंड था । प्राकृतिक आपदा आरंभ हुई । जो लगभग छै साल चली । कृषि और वनोपज दोनों घटी । उत्पादन इतना भी नहीं कि किसान अपना परिवार और पशु पाल सकें । लेकिन वसूली में कोई कटौती न हो सकी । भय और भूख से बेहाल लोगों का पलायन शुरु हुआ । नौबत भुखमरी तक आई । भूख से तड़पते लोग टंट्या से न देखे गये । वह 1876 का वर्ष था और 30 जून की तिथि । टंट्या ने जमीदार से बात की जो अंग्रेजों के कहने पर अनाज कहीं भेजने वाला था । टंट्या के साथ बड़ी संख्या में वनवासी और ग्राम वासियों ने आग्रह किया कि यह अनाज भूख से मरते लोगों की जीवन रक्षा के लिये दे दो । लेकिन जमींदार अंग्रेजी दबाव से मजबूर था बात न बनी । और अंत मे गोदाम पर धावा बोल दिया टंट्या ने जमीदार के लठैत कुछ न कर सके । इससे अंग्रेज बौखला गये टंट्या के साथ पूरे गाँव और अंचल के लोगों की गिरफ्तारी हुई यह संख्या 80 बताई जाती है । टंट्या बीस अन्य वनवासी साथियों के साथ जेल की दीवार फांद कर भाग निकले । वस यहाँ से उनके और अंग्रेजी सिपाहियों के बीच भागदौड शुरू हुई । पूरा नवांचल और ग्रामीण क्षेत्र टंट्या के साथ कोई पता न बताता । टंट्या की टीम बढ़ती जा रही थी । हर गाँव में उनके साथी होते । टंट्या के दो ही लक्ष्य होते थे । एक जहाँ कहीं अंग्रेज सिपाही दिखते उनपर हमला बोलना और दूसरे अंग्रेजों के दलाल मालगुजारों और जमींदारों के गोदाम लूटकर अनाज जनता के बीच बांटना । 
 
समय के साथ उनका दायरा बढ़ा । संपूर्ण निमाड़ के साथ इससे लगी महाराष्ट्र की सीमा, खानदेश, विदर्भ होशंगाबाद बैतूल के समस्त पर्वतीय क्षेत्र में उनका दबदबा था । इस इलाके में शायद ही कोई ऐसी रेलगाड़ी सुरक्षित निकली हो जिसपर टंटया की टीम ने धावा न बोला हो । 
 
उन्हे पकड़ने के लिये एक तरफ अंग्रेजों ने इनाम घोषित किये दूसरी तरफ दो हजार सिपाहियों की कुमुक ने पीछा शुरू किया । 
 
कहते है टंटया पशु पक्षी की भाषा समझते थे । मिलिट्री मूवमेंट से भयभीत पशु पक्षी के संकेतों से टंट्या उनकी दिशा समझ लेते थे और सावधान हो जाते थे ।
 
हारकर अंग्रेजों ने एक चाल चली । वनेर गाँव में उनकी बहन रहती थी । वे अक्सर राखी पर वहां जाते थे । अंग्रेजों ने पहले बहनोई गुप्त संपर्क किया और इनाम का लालच देकर टंट्या को सिरेन्डर केलिये तैयार करने कहा । टंट्या न माने । अंत मे 1889 को राखी का त्यौहार आया । गणपत ने आग्रह पूर्वक बुलाया । टंट्या अपने बारह साथियों के साथ राखी बंधवाने आये और वहां पहले से वेश बदल कर मौजूद अंग्रेज सिपाहियों के साथ लग गये उनपर लूट डकैती सिपाहियों से मारपीट और हथियार छीनने के कुल 124 मामले दर्ज थे । इन सब के लिये 4 दिसंबर 1889 को फाँसी दे दी गयी । उनपर बहुत अत्याचार हुये कि वे अपने सहयोगियों और साथियों के नाम बता दें । लेकिन टंट्या का मुंह न खुला । यह भी कहा जाता है कि टंट्या के प्राण यातनाओं और भूखा प्यासा रखने मे ही निकल गये थे । फांसी पर उनकी मृत देह को लटकाया गया ।
 
जो हो आज बलिदानी टंट्या भील पूरे वन अंचल में मामा के रूप में जाना जाता है । हर वनवासी महिला चाहती सै कि उसका भाई टंट्या जैसा हो । टंटया जितने प्रसिद्ध वन अंचल की लोक गाथा में है, कहानियों मे किंवदंतियों में है उतने ही इतिहास में कम ।
 
 
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement