धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' पर हेमा मालिनी का इमोशनल बयान | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' पर हेमा मालिनी का इमोशनल बयान

Date : 13-Jan-2026

 दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी आज भी अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र की यादों से उबर नहीं पाई हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पति को अचानक खो देने के दर्द को शेयर किया और बताया कि यह सदमा उनके लिए कितना गहरा है। इसी बातचीत में हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उन्होंने धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' अब तक नहीं देखी है। 01 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए बेहद भावुक अनुभव रहा।

'इक्कीस' न देखने की वजह बताती हेमा मालिनी

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा कि इस फिल्म को देखना उनके लिए अभी संभव नहीं है। उन्होंने कहा, "जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब मैं मथुरा में थी और यहां मेरे कई काम थे। लेकिन सच कहूं तो मैं अभी यह फिल्म नहीं देख सकती। यह मेरे लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं कि अभी न देखूं। शायद जब समय के साथ जख्म कुछ भर जाएं, तब मैं इसे देख पाऊं।" हेमा के इस बयान ने एक बार फिर उनके गहरे दर्द को सामने ला दिया।

फिल्म 'इक्कीस' की कहानी और कलाकार

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार अगस्त्य नंदा ने निभाया है, जबकि जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में नजर आते हैं। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र ने इसमें अरुण खेत्रपाल के पिता का किरदार निभाया है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता को आखिरी बार पर्दे पर देखकर भावुक हो गए थे, जिसने वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दी थीं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement