नवरात्रि के नौं दिन माँ की पूजा-अर्चना पूरे विधि- विधान से की जाती है , आज नवरात्र का आठवां दिन माँ के नौं रूपों में से एक रूप महागौरी की अराधना की जाति है |
आठवां दिन माँ महागौरी- नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है | इस दिन पूजा में गुलाबी रंग का वस्त्र पहनने चाहिए | माता महागौरी के पूजन से जीवन के सभी दुःख और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है | साथ ही श्रधापूर्वक अर्चना करने से नि:संतानों को संतान सुख मिलता है | माँ महागौरी जीवन को धन, स्वास्थ्य, नाम और सभी तरह के खुशहाली से भर देती हैं | देवी के इस रूप की पूजा के बाद नारियल का भोग लगाना चाहिए और नारियल दान भी करने चाहिए |
भोग- नारियल का भोग |
रंग- गुलाबी |
मंत्र – ओम यें व्हीं क्लीं महा गौरिये नम: |
