ट्राई ने मुंबई और नासिक में किया मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

ट्राई ने मुंबई और नासिक में किया मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन

Date : 13-Jan-2026

 मुंबई/नासिक, 13 जनवरी । भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने महाराष्ट्र के मुंबई और नासिक में मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता का आकलन किया। मुंबई में औसत डेटा गति और कॉल सेटअप सफलता दर के आधार पर रिलायंस जियो शीर्ष पर रहा, एयरटेल ने अधिकांश मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, वोडाफोन आइडिया मध्यम रहा, जबकि एमटीएनएल का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। नासिक में औसत डेटा गति और कॉल गुणवत्ता के आधार पर जियो और एयरटेल ने बेहतर प्रदर्शन किया, वोडाफोन आइडिया मध्यम रहा, जबकि बीएसएनएल की गति और कॉल ड्रॉप दर के कारण उसका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा।

केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार मुंबई में 3 से 7 नवंबर के बीच 320.2 किलोमीटर क्षेत्र में परीक्षण किया गया। इसमें 192.4 किलोमीटर का सिटी ड्राइव, 7 हॉटस्पॉट, 3.1 किलोमीटर वॉक टेस्ट, 9.7 किलोमीटर का तटीय मार्ग और 115 किलोमीटर का लोकल रेलवे मार्ग शामिल रहा। वहीं नासिक में 18 से 21 नवंबर के बीच 487.2 किलोमीटर क्षेत्र में परीक्षण हुआ, जिसमें 250.1 किलोमीटर का सिटी ड्राइव, 9 हॉटस्पॉट, 9.4 किलोमीटर वॉक टेस्ट और 227.7 किलोमीटर का राजमार्ग मार्ग शामिल रहा। साल 2025 के नवंबर महीने में किए गए इस आकलन में शहर, रेलवे, तटीय और राजमार्ग मार्गों पर नेटवर्क की वास्तविक स्थिति को परखा गया।

मुंबई रिपोर्ट: कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर) में एयरटेल 99.62 प्रतिशत, एमटीएनएल 28.52 प्रतिशत, रिलायंस जियो 99.81 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया 96.07 प्रतिशत पर रहे। कॉल ड्रॉप दर में एयरटेल 0.00 प्रतिशत, एमटीएनएल 22.47 प्रतिशत, जियो 0.56 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया 6.43 प्रतिशत दर्ज किए गए। डेटा डाउनलोड गति में जियो सबसे आगे रहा, जिसकी औसत गति 221.34 मेगाबिट प्रति सेकंड रही। एयरटेल की औसत डाउनलोड गति 84.99 मेगाबिट प्रति सेकंड, वोडाफोन आइडिया की 49.79 मेगाबिट प्रति सेकंड और एमटीएनएल की 4.05 मेगाबिट प्रति सेकंड रही।

नासिक रिपोर्ट: कॉल सेटअप सफलता दर में एयरटेल 99.64 प्रतिशत, बीएसएनएल 86.60 प्रतिशत, जियो 100 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया 94.66 प्रतिशत पर रहे। कॉल ड्रॉप दर में एयरटेल 0.00 प्रतिशत, बीएसएनएल 4.72 प्रतिशत, जियो 0.71 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया 0.94 प्रतिशत दर्ज किए गए। डेटा डाउनलोड गति में जियो सबसे आगे रहा, जिसकी औसत गति 193.31 मेगाबिट प्रति सेकंड रही। एयरटेल की औसत डाउनलोड गति 104.52 मेगाबिट प्रति सेकंड, वोडाफोन आइडिया की 59.74 मेगाबिट प्रति सेकंड और बीएसएनएल की 5.03 मेगाबिट प्रति सेकंड रही।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 5जी नेटवर्क पर जियो ने नासिक में 155.69 मेगाबिट प्रति सेकंड डाउनलोड और 22.30 मेगाबिट प्रति सेकंड अपलोड गति दर्ज की, जबकि एयरटेल ने 117.96 मेगाबिट प्रति सेकंड डाउनलोड और 28.24 मेगाबिट प्रति सेकंड अपलोड गति हासिल की। वोडाफोन आइडिया की 5जी डाउनलोड गति 130.49 मेगाबिट प्रति सेकंड और अपलोड गति 20.76 मेगाबिट प्रति सेकंड रही।

परीक्षण में मुंबई के नेवी नगर, कोलाबा, धारावी, वडाला, कुर्ला, चेंबूर और घाटकोपर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को शामिल किया गया। वहीं नासिक में पंचवटी, त्र्यंबक, शिवाजी नगर, मुंबई नाका, इंदिरा नगर, अमृतधाम और त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसे क्षेत्रों में नेटवर्क की स्थिति का आकलन किया गया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement