नवरात्रि के नौं दिन माँ की पूजा-अर्चना पूरे विधि- विधान से की जाती है , आज नवरात्र का सातवां दिन माँ के नौं रूपों में से एक रूप कालरात्रि की अराधना की जाति है |
सातवां दिन माँ कालरात्रि – नवरात्रि का सातवां दिन माँ कालरात्रि को समर्पित माना जाता है, देवी का यह रूप सबसे आक्रामक है | देवी के इस रूप से दुश्मन दूर होते हैं | सातवें दिन माँ कालरात्रि की आराधना की जाती है | माँ कालरात्रि की पूजा करने से जीवन के आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और नकारात्मक शक्तियां भागती हैं | पूजा के बाद गुड़ का भोग लगाने से अचानक आने वाले संकट दूर हो जाते हैं |
भोग – गुड़ का भोग |
रंग – नीला |
मंत्र – ओम यें व्हीं क्लीं कल रत्रिय्या नम: |
