नवरात्रि के नौं दिन माँ की पूजा-अर्चना पूरे विधि- विधान से की जाती है , आज नवरात्र का चौथा दिन माँ के नौं रूपों में से एक रूप कुष्मांडा की अराधना की जाति है |
चौथा दिन माँ कुष्मांडा- नवरात्रि के चौथे दिन दुर्गा देवी के रूप माँ कुष्मांडा की पूजा की जाती है , इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से माता प्रसन्न होती है और आशीर्वाद देती है | नारंगी रंग ख़ुशी और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है | माँ के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देती है | माँ की पूजा करने से हमारे जीवन के दुःख दूर होते हैं| माँ कुष्मांडा को सिद्धि देवी भी कहा जाता है | मालपुओं का भोग लगाने और मंदिर में बाँटने से माता खुश होकर बुद्धि देती है |
भोग – मालपुओं का भोग |
रंग- नारंगी|
मंत्र- ॐ यें व्हीं क्लीं कुष्मांडाये नम: |
