लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
पुलवामा, 08 सितंबर जिले के गुडूरा इलाके से सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकी सहयोगियों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलवामा पुलिस ने सेना के साथ मिलकर गुडूरा के सेब के बागानों में एक गहन तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सुहैल फिरदौस पुत्र फिरदौस अहमद शेख निवासी महराडपोरा पुचाल और शाहिद गुल पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी वागम पुलवामा के रूप में की गई है। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं।
जांच से पता चला कि दोनों आरोपित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी पुलवामा में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकी आकिब शेर-गोजरी के साथ साजिश में थे। उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
