संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने गज़ा में पूर्ण मानवीय युद्धविराम का आह्वान किया है। उन्होंने सीमित इस्तेमाल की गई शक्ति के आह्वान के ज़रिए सुरक्षा परिषद से इस पर कारवाई करने और तबाही रोकने को भी कहा है।
सुरक्षा परिषद को लिखे पत्र में श्री गुतेरस ने कहा कि गज़ा युद्ध से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भीषण संकट की स्थिति पैदा हो सकती है।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 99 का प्रयोग कर उन्होंने सुरक्षा परिषद का ध्यान अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बने गज़ा युद्ध की ओर आकृष्ट किया। 1971 के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस शक्तिशाली राजनयिक विकल्प का इस्तेमाल किया गया है।
श्री गुतेरस ने गज़ा में व्यापक तौर पर बीमारी फैलने और लोगों के विस्थापित होने की आशंका के साथ ही मानवीय तबाही होने की भी चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि आठ सप्ताह से अधिक समय से चल रहे इस युद्ध से समूचे इज़राइल और फिलिस्तीनी क्षेत्र में भयावह मानवीय पीड़ा, संहार और आघात पहुंचा है।