पर्यावरण और जलवायु सततता कार्य समूह - ईसीएसडब्ल्यूजी तथा पर्यावरण और जलवायु मंत्रियों की चौथी बैठक आज चेन्नई में शुरू होगी। यह बैठक तीसरे दिन जी-20 के पर्यावरण और जलवायु मंत्रियों की बैठक के साथ संपन्न होगी। बाद में बैठक के परिणाम और अध्यक्षता दस्तावेज जारी किए जाएंगे।
ईसीएसडब्ल्यूजी की पिछली तीन बैठकें और वर्चुअल सत्र इस वर्ष मई, जून और जुलाई में हुई थी जिसमें भारत की अध्यक्षता में तीन विषयों पर व्यापक चर्चा हुई थी। अब चौथी बैठक में पर्यावरण और जलवायु के दो व्यापक विषयों के अंतर्गत परिणाम दस्तावेजों पर आगे विचार-विमर्श होना निर्धारित है।
