मुख्यमंत्री साय आज करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मुख्यमंत्री साय आज करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन

Date : 21-Jan-2026

 रायपुर 21 जनवरी । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बुधवार शाम 7 बजे करेंगे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी और परिवहन मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति रहेगी। साथ ही राज्य के कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी इस समारोह में मौजूदगी रहेगी।

छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ में ऑटो एक्सपो ग्राउंड से खरीद गई हर गाड़ी पर आर.टी.ओ. टैक्स में 50% की छूट दी जा रही है। इससे ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह है और विधिवत उद्घाटन के दिन 1000 वाहनों की डिलीवरी की संभावना है।

राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट से ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह है। वाहनों के शो-रूम में पहुंचकर ग्राहकों ने भारी बुकिंग कराई है। इनकी डिलीवरी विधिवत उद्घाटन के साथ की जाएगी।

आज के खास आकर्षण : 4 वाहनों की लॉन्चिंग


राडा ऑटो एक्सपो 2026 में आज बुधवार काे 4 वाहनों की लॉन्चिंग होगी। इनमें महिन्द्रा कंपनी की कार 7 एक्सओ, यामाहा की बाइक एक्सएसआर 155, टाटा कंपनी की कार सिएरा, मारुति सुजुकी कंपनी की कार विक्टोरिस की लॉन्चिंग होगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement