प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा सांसद और नागालैंड भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फांगनोन कोयांक द्वारा आज राज्यसभा की सभापति के तौर पर सदन का संचालन किए जाने को गर्व का क्षण बताया। सुश्री कोन्याक ने एक ट्वीट में कहा कि वह इससे काफी गौरवान्वित और अभिभूत हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज महिलाओं को राजनीति और नेतृत्व के क्षेत्र में उचित सम्मान और स्थान दिया जा रहा है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
