भारतीय फार्मा उद्योग का कारोबार 2021-22 में बढ़कर तीन लाख 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। 2017-2018 में यह दो लाख 26 हजार करोड़ रुपये का था। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा ने आज राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय फार्मा उद्योग दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उद्योग है। दवा कंपनियां साठ चिकित्सा श्रेणियों में साठ हजार से अधिक जेनेरिक दवाओं का उत्पादन करती है। श्री खुबा ने जेनेरिक दवाओं सहित फार्मास्युटिकल दवाओं के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
