मुंबई, 1 जुलाई । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि समृद्धि हाइवे पर हो रहे हादसों का विशेषज्ञों की समिति नियुक्त कर अध्ययन कियाम जाएगा। इसके बाद उनकी सूचनाओं को प्राथमिकता से अमल में लाया जाएगा। राज्य सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि इस घटना में सभी मृतकों का रविवार को बुलढ़ाणा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को बुलढ़ाणा जिले में समृद्धि हाइवे पर देऊलगांव राजा के समीप हुई निजी बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद शिंदे और फडणवीस जिला अस्पताल में जाकर घायल यात्रियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि इस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हुई है और आठ लोग घायल हुए हैं। शिंदे ने कहा कि समृद्धि मार्ग पर यह हादसा बहुत ही दुर्दैवी है। समृद्धि हाइवे पर दुर्घटनाएं जादा गति और चालकों को नींद की झपकी आदि से भी होती है, ऐसे हादसे न हो, इसके लिए ध्यान रखना बहुत जरूरी है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जो जरूरी होगा वह सब प्राथमिकता से किया जाएगा। सीएम ने बताया कि घटना होने के बाद प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा लेकिन बस का मुख्य दरवाजा बंद होने की वजह से यात्री बाहर नहीं निकल सके, इसलिए मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके आगे निजी बस में जादा यात्री ले जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर ग्रामविकास एवं पंचायत राज, चिकित्सा शिक्षा, क्रीडा एवं युवक कल्याण मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री संदिपान भुमरे, जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील, सांसद प्रतापराव जाधव, विधायक संजय रायमूलकर, आकाश फुंडकर, श्वेता महाले, विभागीय आयुक्त निधी पांडेय, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, जिलाधिकारी डॉ. एच. पी. तुम्मोड, पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने आदि उपस्थित रहे।
