तमिलनाडु विधानसभा का सत्र कल से, राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्तारूढ़ और विपक्ष की रहेगी नजर | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

तमिलनाडु विधानसभा का सत्र कल से, राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्तारूढ़ और विपक्ष की रहेगी नजर

Date : 19-Jan-2026

 चेन्नई, 19 जनवरी। तमिलनाडु विधानसभा का सत्र कल (मंगलवार) सुबह 9.30 बजे से शुरू हाेगा। बजट का पहला सत्र पारंपरिक रूप से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। पिछले वर्ष विधानसभा के सत्राें में राज्यपाल के अभिभाषण काे लेकर

उठे विवाद के बाद सभी की इस वर नजर रहेगी। विधानसभा चुनाव के चलते यह अभिभाषण और सत्र दाेनाें ही महत्वपूर्ण हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल आरएन रवि सुबह 9.25 बजे जब राज्यपाल सचिवालय पहुंचेंगे, तब उन्हें बैंड वाद्ययंत्रों के साथ पुलिस परेड के दाैरान सलामी दी जाएगी। इसके बाद अभिभाषण देने के लिए विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल रवि का परंपरागत तरीके से स्वागत किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु और विधानसभा सचिव उन्हें सदन के भीतर लेकर आएंगे। राज्यपाल अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे, जबकि पास की कुर्सी पर विधानसभा अध्यक्ष बैठेंगे। सभी सदस्य खड़े होकर पहले ‘तमिल ताई वाज़्थु’ (तमिल माता की वंदना) का गायन करेंगे। इसके बाद राज्यपाल अंग्रेज़ी में अभिभाषण देंगे। उस अभिभाषण का तमिल अनुवाद विधानसभा अध्यक्ष पढ़ेंगे। अध्यक्ष के अभिभाषण पढ़े जाने के बाद राष्ट्रगान का वादन होगा और इसके साथ ही उस दिन की विधानसभा कार्यवाही समाप्त हो जाएगी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। इस बैठक में सत्र की अवधि, किन-किन विषयों पर चर्चा की जाएगी, जैसे मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु देंगे।

दरअसल, वर्ष 2023 में राज्यपाल आरएन रवि ने सरकार के दिए गए अभिभाषण को यथावत पढ़ने के बजाय उसमें कुछ संशोधन कर पढ़ा था। इसके चलते विधानसभा नियमों के अनुसार उस अभिभाषण को रद्द कर दिया गया और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने राज्यपाल का अभिभाषण तमिल में पढ़ा था। सरकार की ओर से तैयार मूल अभिभाषण ही सदन की कार्यवाही में दर्ज किया गया। इसके बाद वर्ष 2024 और 2025 में राज्यपाल रवि ने अभिभाषण पढ़ने से परहेज़ किया। इसके पीछे उन्होंने यह कारण बताया कि उनकी मांग के अनुसार सदन की कार्यवाही की शुरुआत में राष्ट्रगान का वादन नहीं किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु के अनुसार इस वर्ष का पहला विधानसभा सत्र 20 जनवरी से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा और उस दिन की पहली बैठक में राज्यपाल आरएन रवि अभिभाषण देंगे। विधानसभा में राष्ट्रगान के लिए राज्यपाल के बताए गए सुझाव के अनुसार अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। विधानसभा चुनाव नज़दीक आने के कारण यह सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार सत्तारूढ़ दल और सरकार काे घेरने के लिए कौन-कौन से रणनीति एआईएडीएमके व भाजपा तैयार कर रही हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित मंत्री और सरकार भी पूरी तैयारी में हैं। ऐसे में विधानसभा का यह सत्र राजनीतिक गर्मी वाला हाे सकता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement