उप्र स्थापना दिवस पर औरैया में हाेंगे आयोजन, नुमाइश मैदान में सजेंगे स्टॉल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

उप्र स्थापना दिवस पर औरैया में हाेंगे आयोजन, नुमाइश मैदान में सजेंगे स्टॉल

Date : 19-Jan-2026

 औरैया, 19 जनवरी । उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद औरैया में नुमाइश मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के माध्यम से साेमवार काे संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी लाभार्थीपरक विभाग आयोजन में आकर्षक व सुसज्जित स्टॉल लगाएं तथा योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। स्टॉल पर ऐसे कार्मिक तैनात किए जाएं जो योजनाओं उनकी पूर्ण जानकारी लोगों काे दे सकें और उनकी शंकाओं का समाधान कर सकें। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कैश क्रॉप के प्रचार के लिए स्ट्रॉबेरी, केला, शिमला मिर्च जैसी फसलों का प्रदर्शन किया जाए, जिससे किसान अपनी आय बढ़ा सकें।

रेशम विभाग, नेडा, कृषि व जिला कार्यक्रम विभाग को लाभार्थियों को स्टॉल पर बुलाकर उनके अनुभव साझा कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों की तैनाती कर स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस के माध्यम से ही पत्रावलियों के संचालन, सीएम हेल्पलाइन व आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा फॉर्मर रजिस्ट्री व क्रॉप सर्वे में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement