प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा शहडोल के लिए रवाना | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा शहडोल के लिए रवाना

Date : 01-Jul-2023

 भोपाल, 1 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर में विशेष विमान से जबलपुर पहुंच गए हैं। वे यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा शहडोल के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री शहडोल के ग्राम लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ और सिकल सेल जेनेटिक स्टेट्स कार्ड का वितरित भी करेंगे। इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव में स्वसहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, जनजातीय समुदाय, पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे वायु सेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे। यहां डुमना एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव और सांसद राकेश सिंह ने उनका स्वागत कर अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री डुमना एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से शहडोल के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री यहां लालपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। लालपुर में सभास्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

लालपुर में सजा मंच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंतजार


लालपुर में मंच सजकर तैयार हो चुका है। अब बस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन का इंतजार है। यहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंच चुके हैं। सभास्थल लालपुर को पूरी तरह वाटर प्रूफ बनाया गया है। इसके अलावा ग्राम पकरिया में भी विशेष पंडाल लगाया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement