रायपुर, 1 जुलाई (हि.स.)।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे कांकेर में मेला भाठा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 1 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद हैलीकॉप्टर से सीधे कांकेर के लिए रवाना होंगे। वहां 1.55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 2.30 बजे मेला भाठा ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
यह सभा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। देश भर में इस तरह की श्रृंखला में आयोजित हो रही सभाओं में केन्द्रीय मंत्री 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। सभा के बाद दोपहर 3.30 बजे नगर राजनाथ सिंह सैनिक ग्राउंड हेलीपैड से वापस रायपुर आएंगे। शाम 4ः30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ।
