मणिपुरः राजभवन एवं सीएम आवास को जोड़ने वाले रास्ते को लोगों ने किया अवरूद्ध | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मणिपुरः राजभवन एवं सीएम आवास को जोड़ने वाले रास्ते को लोगों ने किया अवरूद्ध

Date : 30-Jun-2023

 इंफाल, 30 जून । मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर से राजभवन को जाने वाले रास्ते को लोगों ने शुक्रवार को जाम कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के आवास के पास जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री सिंह के घर में उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि शाम 3 बजे एन बीरेन सिंह राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी इस्तीफा सौंपने वाले हैं। इसको लेकर लोगों में भारी नाराजगी और मायूसी देखी जा रही है।

मुख्यमंत्री के इस कदम का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस कदम से समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला है। उनको अपने पद पर रहते हुए स्थितियों का सामना करना चाहिए। माना जा रहा है कि दो दिन पूर्व एन बीरेन सिंह केंद्रीय गृह मंत्री के बुलावे पर दिल्ली गये थे, जहां पर उन्हें आवश्यक कदम उठाने को कहा गया था।

राजनीति के जानकारों का कहना है कि संभवतः उन्हें पद से हटने के लिए कहा गया होगा। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यह कहना कठिन है। सभी की निगाहें राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री की होने वाली बैठक पर टिकी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री और राजभवन के रास्ते को मुख्यमंत्री के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से जाम कर दिया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement