जैसलमेर, 29 जून । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेन्जर्स के बीच राजस्थान फ्रंटियर से लगी भारत पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर ईद-उल-अजहा के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर में कुल तीस स्थानों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया किया।
बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेन्जर्स को मिठाई भेंट करते हुए की ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स के बीच त्योहारों के अवसर पर मिठाइयों एवं शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया जाता है जो कि सीमा पर तैनात दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है।
