नई दिल्ली, 28 जून । केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हौज खास स्थित एएन झा डियर पार्क की मान्यता रद्द कर दी है। डियर पार्क के सारे जानवरों को स्थानांतरित किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार डीडीए के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इस भूमि का उपयोग हरित संरक्षित वन के रूप में किया जाएगा।
केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अपनी बैठक में कई सालों से चले आ रहे डियर पार्क को बंद करने का फैसला लेते हुए इसे हरित संरक्षित क्षेत्र के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। डियर पार्क के तकरीबन 600 से अधिक हिरणों को असोला भाटी माइंस, राजस्थान और हरियाणा में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।
प्राधिकरण के अनुसार डियर पार्क की मान्यता अगस्त 2021 तक वैध थी, और मान्यता के नवीनीकरण के लिए डीडीए से सितंबर 2021 में एक आवेदन प्राप्त हुआ था। मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण ने अप्रैल 2022 में चिड़ियाघर का मूल्यांकन करने के लिए एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी। पार्क का सभी पहलुओं का मूल्यांकन सितंबर 2022 में किया गया । शिफारिशों के आधार पर प्राधिकरण ने पार्क की मान्यता रद्द करते हुए पार्क के सारे जानवरों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
