सीएम बघेल यूनिफाइड कमांड की बैठक में होंगे शामिल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

सीएम बघेल यूनिफाइड कमांड की बैठक में होंगे शामिल

Date : 27-Jun-2023

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक में शामिल होंगे।

रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में होने वाली इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में पैरामिलिट्री फोर्सेस और स्टेट पुलिस के बीच समन्वय को लेकर चर्चा होगी।

बैठक में नक्सल इलाकों में सड़क, पुल जैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। साथ ही बेहद अंदरूनी इलाकों में संचार के साधन, स्कूल,अस्पताल और बिजली जैसी जरूरतों को लेकर बातचीत होगी।

 

 
इसके अलावा इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था, केन्द्रीय बलों के अलावा स्टेट पुलिस को भी देखनी है लिहाजा इन इलाकों में मतदान दलों की सुरक्षा और चुनाव से पहले नक्सल घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।

 

 
पुलिस के ऑपरेशन मानसून को लेकर भी बैठक में चर्चा की संभावना
बस्तर में इस वक्त छत्तीसगढ़ पुलिस ऑपरेशन मानसून चला रही है। बारिश में फोर्स का मूवमेंट बंद होने की वजह से नक्सलियों के पास तैयारी का मौका होता था लेकिन ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस के जवान बारिश में भी सर्चिंग में निकलेंगे और डीआरजी, एसटीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम जॉइंट ऑपरेशन अंदरूनी इलाकों में चलाएगी। ऐसे में यूनिफाइड कमांड की बैठक में ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर तालमेल बनाने की कोशिश की जाएगी।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement