प्रधानमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे

Date : 26-Jun-2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  रविवार 26 मार्च को रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग  जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें. अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे नवा रायपुर के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ स्टील री-रोलर्स एसोसिएशन के ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव-विजन 2030 में शामिल होंगे.

सीएम पंचायत कैफे का करेंगें शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  पंचायत कैफे का शुभारंभ करेंगे और हाईस्कूल मैदान छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव 2023 एवं किसान महासम्मेलन में शामिल होंगे.

कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के 53वें वार्षिक अधिवेशन में होंगे शामिल
इसके बाद सीएम बघेल दोपहर 2:45 बजे दुर्ग जिले के ग्राम-अंजोरा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 3:10 बजे दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय में लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे ग्राम-अण्डा के गांधी भाठा विनायकपुर रोड में आयोजित चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के 53वें वार्षिक अधिवेशन और दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर जयंती समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री शाम 4:55 बजे ग्राम-अण्डा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5:10 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे.

ट्वीट कर क्या कहा था सीएम ने
बता दें कि इससे पहले कल यानी शनिवार को मुख्यमंत्री ने सरगांव में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण किया था. उन्होंने कहा था कि राज्य शासन द्वारा NIC से बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल तैयार कराया गया है. 1 अप्रैल 2023 से यह पोर्टल आम जनता के लिए उपलब्ध होगा.

एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि, आपको बताना चाहूँगा कि आज भरोसे_का_सम्मेलन में छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप का शुभारंभ किया है. इससे छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का सर्वेक्षण कर नागरिकों के लाभ हेतु अनेकानेक योजनाएं बनाई जाएगी. आवास योजना के तहत 01 अप्रैल से नया सर्वे होगा.

 

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement