जी-20 : इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यसमिति की तीसरी तीन दिवसीय बैठक उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में शुरू | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

जी-20 : इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यसमिति की तीसरी तीन दिवसीय बैठक उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में शुरू

Date : 26-Jun-2023

देहरादून/नरेन्द्र नगर, 26 जून। जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यसमिति की तीसरी तीन दिवसीय बैठक उत्तराखंंड के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर में सोमवार से शुरू हो गई है। बैठक में जी-20 देशों के अलावा आठ आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कुल 63 भाग ले रहे हैं। इसमें भविष्य के टिकाऊ शहरों का रोडमैप के साथ ढांचागत विकास की विभिन्न कार्य धाराओं की दिशा की ठोस प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

सोमवार को नरेंद्र नगर स्थित होटल वेस्टर्न रिसॉर्ट एंड स्पा हिमालयाज में जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की तीसरी बैठक (26,27,28 जून ) तीन दिन तक होगी। इसमें जी-20 देशों के अलावा आठ आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कुल 63 भाग ले रहे हैं। इनमें से जी-20 देशों में से 16 देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे चुके हैं जबकि चार देशों के प्रतिनिधि आनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़ रहे हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव सोलोमन अरोकियाराज ने बताया कि ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक के पहले दिन शहरों में मूलभूत ढांचागत विकास पर चर्चा हो रही है। एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में शहरों के ढांचागत विकास पर चर्चा होगी। इसमें भविष्य के शहरों का समावेशी विकास, प्रौद्योगिकी, इंफ्राटेक और डिजिटलीकरण की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधि इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी शहरों में से एक नए शहर नुसंतारा के विकास के मॉडल को समझेंगे। कैसे हम अपने भविष्य के शहरों का विकास करें कि इसमें रहने वाले लोगों को समान रूप से सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा शहरों के ढांचागत विकास में सरकार के अतिरिक्त निजी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनका योगदान सुनिश्चित करने और प्राकृतिक चुनौतियों से लड़ने के लिए आपसी सामंजस्य पर मंथन किया जाएगा।

तीन दिनों की इस बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और विरासत से जोड़ने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे। उत्तराखंड सरकार की ओर से रात्रि भोज व संवाद भी आयोजित होगा। प्रतिनिधि 28 जून को टिहरी जिले के मॉडल विलेज ओणी गांव का दौरा करेंगे। साथ ही मेहमानों को ऋषिकेश के आध्यात्मिक वातावरण और प्राकृतिक छटा का अनुभव भी करवाया जाएगा।इसके अलावा त्रिवेणी घाट की संध्याकालीन गंगा आरती में शामिल होंगे।

जी-20 ढांचागत विकास कार्य समूह, बुनियादी ढांचे के निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करता है। बुनियादी ढांचे के निवेश के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के साथ ढांचागत विकास कार्य समूह के नतीजे जी-20 फाइनेंस ट्रेक प्राथमिकताओं में शामिल होते हैं और ढांचागत विकास को बढ़ावा देते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement