जम्मू, 26 जून । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वो सुबह साढ़े 10 बजे जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित रक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में वरिष्ठ लोगों के साथ सेवानिवृत्त सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह त्रिकुटा नगर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसे लेकर आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट है। आधार शिविर भगवती नगर, परेड स्थित गीता भवन, पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर और महाजन हाल, रेलवे स्टेशन जम्मू स्थित सरस्वती धाम, पंचायत भवन, वैष्णवी धाम और टीआरसी को सुरक्षाबलों ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी पुलिस के विशेष दल को तैनात किया गया है।
