चंडीगढ़, 25 जून । भारत के सेना प्रमुख मनोज पांडे रविवार की सुबह परिवार समेत सचखंड दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। मनोज पांडे के साथ उनकी पत्नी अर्चना पांडे तथा ब्रिगेडियर सीबीके बैनर्जी भी मौजूद थे।
मनोज पांडे का यहां पहुंचने पर शिरोमणि कमेटी के उप सचिव शहबाज सिंह, सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह ने हरिमंदिर साहिब की मर्यादा, सिख परंपराओं तथा यहां के धार्मिक स्थलों के इतिहास के बारे में अवगत कराया। मनोज पांडे ने यहां माथा टेकने के बाद कुछ समय गुरबाणी कीर्तन भी सुना और अकाल तख्त साहिब पर जाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
सेना प्रमुख को एसजीपीसी की तरफ से भगवंत सिंह सयालका, हरजपा सिंह सुलतानविंड, शिरोमणि कमेटी के ओएसडी सतबीर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से सम्मानित करते हुए दरबार साहिब का मॉडल व धार्मिक पुस्तकें प्रदान की। एसजीपीसी के सदस्य एडवोकेट भगवंत सिंह ने सेना प्रमुख के साथ सिखों के कई धार्मिक मामलों पर भी चर्चा की। सेना प्रमुख मनोज पांडे ने यहां की यात्री किताब में लिखा कि हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने तथा प्रमात्मा का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। परमात्मा के आगे अरदास है कि भारतीय सेना के सभी रैंकों को बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशियां प्रदान करें।
