नई दिल्ली, 24 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर मणिपुर हिंसा को लेकर शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की ओर मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी शामिल होंगे।
रमेश ने आज ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मणिपुर में आग लगने के 52 दिन बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाना उचित समझा है। वास्तव में इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी और यह बैठक इंफाल में आयोजित की जानी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर के लोगों को निराश किया है।
रमेश ने कहा कि इबोबी मणिपुर के सफल मुख्यमंत्री रहे हैं। वह 2002 और 2017 के बीच 3 बार वहां के सीएम के रूप में मणिपुर को शांति और विकास के रास्ते पर वापस लाए। ओकराम इबोबी सिंह आज की बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके व्यापक अनुभव और गहन ज्ञान को देखते हुए उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आज मणिपुर की हिंसा को लेकर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में लगभग 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि केन्द्र और राज्य की ओर से हिंसा को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
