गुवाहाटी, 22 जून । असम की राजधानी गुवाहाटी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित शक्ति पीठ कामाख्या धाम में विश्व विख्यात अंबुबासी मेले का आज उद्घाटन गुरुवार की शाम को राज्य के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ल बरुवा ने किया। इस अवसर पर कामाख्या स्टेशन परिसर में पर्यटन विभाग एवं कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। अंबुबासी मेले में हिस्सा लेने के लिए लाखों की संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु एवं साधु-संत कामाख्या धाम में पहुंच गये हैं।
बैठक में विधायक रूपज्योति कुर्मी, दलै कवींद्र प्रसाद शर्मा के साथ अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि गुरुवार देर रात 02:30:42 बजे अंबुबासी योग की प्रवृत्ति शुरू होकर 26 जून की सुबह निवृत्ति के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। 23, 24, 25 जून तीन दिनों तक मंदिर का कपाट बंद रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश से श्रद्धालु इस समय कामाख्या धाम में पहुंच रहे हैं। पर्यटन मंत्री बरुवा ने बताया है कि प्रतिदिन हजारों की संख्या श्रद्धालु कामाख्या धाम में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के रहने और खाने के लिए तीन अस्थाई शिविर बनाए गए हैं। जहां 24 घंटे पीने के पानी की व्यवस्था, रोशनी, स्वास्थ्य सेवा, शौचालय, अस्थाई विश्राम स्थल की व्यवस्था किया गया है। लगातार पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु कामाख्या स्टेशन पहुंच रहे हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि यहां पर्यटन की बहुत संभावनाएं मां कामाख्या के साथ जुड़ी हुई हैं। मां कामाख्या का दर्शन सभी को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत से भी काफी संख्या में भक्तों का आगमन हो रहा है। कामाख्या में बनाये जाने वाले कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को ध्यान में रखते हुए सभी काम किए जाएंगे।
