रायपुर, 22 जून । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को भिलाई दौरे पर आए। इस दौरान वे यहां पंडवानी गायिका उषा बारले के घर गए। देश में पंडवानी गायन में तीजन बाई के बाद उनकी शिष्या उषा बारले का नाम दूसरे नम्बर पर आता है। उषा बारले को इसी साल मार्च में पद्मश्री सम्मान मिला है।
अमित शाह जब भिलाई के सेक्टर 1 स्थित उषा बारले के आवास पर पहुंचे तो उनका यहां पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। यहां उनकी कांसे की थाली मे आरती उतारी गई। इसके बाद कांसे के ही लोटे में उनको जलपान कराया गया।
उषा बारले ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को भोजन में छत्तीसगढ़ी पकवान कांसे की थाली में परोसे। अमित शाह ने उनके बनाए छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुरमी, अइरसा, करी लड्डू और तिल के लड्डू का स्वाद चखा ।
उषा बारले ने बताया कि इसी साल 22 मार्च को जब उन्हें पद्मश्री अवार्ड मिला था तब अमित शाह ने उनके घर आने का वादा किया था। आज उन्होंने अपना वादा निभाया। उषा बारले ने बताया कि अमित शाह बड़ी आत्मीयता के साथ उनके परिवार के सदस्यों से मिले। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे।
