नंदन नीलेकणि ने आईआईटी बांबे को 315 करोड़ रुपये किए दान | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

नंदन नीलेकणि ने आईआईटी बांबे को 315 करोड़ रुपये किए दान

Date : 20-Jun-2023

 मुंबई/नई दिल्ली, 20 जून  । बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बांबे को 315 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। वे इससे पहले संस्थान को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। नीलेकणि यूआईडीएआई के संस्थापक चेयरमैन भी हैं।

संस्थान ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि यह देश में किसी पूर्व छात्र द्वारा दिए गए सबसे बड़े दान में से एक है। इस राशि से संस्थान में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी। साथ ही संस्थान को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच अग्रणी बनने में मदद मिलेगी।


इस मौके पर आईआईटी बांबे के निदेशक प्रो. सुभासिस चौधरी ने कहा कि इस दान से संस्थान के विकास में तेजी आएगी।

नदंन नीलेकणि ने कहा कि आईआईटी-बांबे मेरे जीवन की आधारशिला रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे कर रहा हूं। मैं इस जुड़ाव के आगे बढ़ने तथा भविष्य में योगदान के लिए आभारी हूं।

उल्लेखनीय है कि नंदन नीलेकणि आईआईटी बांबे के पूर्व छात्र हैं। नीलेकणि ने 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए आईआईटी में प्रवेश लिया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement