भारत ने वियतनाम को उपहार में दी स्वदेशी मिसाइल कार्वेट आईएनएस कृपाण | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

भारत ने वियतनाम को उपहार में दी स्वदेशी मिसाइल कार्वेट आईएनएस कृपाण

Date : 19-Jun-2023

 नई दिल्ली, 19 जून। भारत ने वियतनाम पीपुल्स नेवी को स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट आईएनएस कृपाण उपहार में देने की घोषणा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में वियतनाम के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जनरल फान वान गैंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद यह ऐलान किया। वियतनाम को उपहार में दिया गया युद्धपोत आईएनएस कृपाण मिसाइल जलपोत के खुखरी वर्ग का तीसरा जहाज है।

वियतनाम को उपहार में दिया गया युद्धपोत आईएनएस कृपाण मिसाइल जलपोत के खुखरी वर्ग का तीसरा जहाज है और इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया था। मध्यम आकार के इस युद्धपोत के शस्त्रागार में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, एक मध्यम दूरी की बंदूक, एंटी एयरक्राफ्ट शोल्डर-लॉन्च मिसाइल और क्लोज इन वेपन सिस्टम शामिल हैं। यह सतह और हवाई निगरानी राडार के साथ-साथ बंदूकों के लिए अग्नि नियंत्रण राडार से लैस है। इसमें लगी मिसाइल 85 किमी. तक के लक्ष्य को भेद सकती है, जबकि इसकी एंटी-एयरक्राफ्ट गन 15 किमी. की रेंज में प्रति मिनट 5000 राउंड फायर कर सकती है।

इससे पहले द्विपक्षीय वार्ता में दोनों मंत्रियों ने विशेष रूप से रक्षा उद्योग सहयोग, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में सहयोग के मौजूदा क्षेत्रों को बढ़ाने के साधनों की पहचान की। रक्षा मंत्री ने स्वदेशी रूप से निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट आईएनएस कृपाण को उपहार में देने की भी घोषणा की, जो वियतनाम पीपुल्स नेवी की क्षमताओं को बढ़ाने में मील का पत्थर होगा।

बैठक के दौरान विभिन्न द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पहल की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें दोनों पक्षों ने संतोष व्यक्त किया। वियतनाम के रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ मुख्यालय का भी दौरा किया और रक्षा अनुसंधान और संयुक्त उत्पादन में रक्षा औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दो दिवसीय भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे जनरल फान वान गैंग ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद उन्होंने तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक से पहले अपने समकक्ष जनरल फान वान गियांग की अगवानी की। द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा मंत्री के साथ भारतीय सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने भी शामिल हुए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement