उत्तरी सिक्किम में फंसे 60 छात्रों सहित 2464 पर्यटकों को निकालने का काम शुरू | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

उत्तरी सिक्किम में फंसे 60 छात्रों सहित 2464 पर्यटकों को निकालने का काम शुरू

Date : 17-Jun-2023

 मंगन, 17 जून । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के मार्गदर्शन में मंगन के जिलापाल हेम कुमार छेत्री की अगुवाई में जिला प्रशासन ने फंसे हुए छात्रों और पर्यटकों की निकासी का काम आज सुबह 11 बजे शुरू कर दिया।

पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले के चुंगथांग में सड़क संपर्क टूट गया है। इसके चलते दक्षिण सिक्किम के नामची कॉलेज के 60 छात्रों सहित 2,464 पर्यटक लाचेन और लाचुंग में फंसे हुए हैं।



जिला प्रशासन को राज्य सरकार द्वारा लगातार निर्देशित किया गया और 16 जून की शाम को सभी तैयारियां की गईं। निकासी कार्य के लिए क्यूआरटी (डीडीएमए), सिक्किम पुलिस, जीआरईएफ, बीआरओ, आईटीबीपी, सेना, ट्रैवल एजेंसी के प्रतिनिधि तैनात किए गए हैं।

इस राहत कार्य के लिए 70 छोटे वाहनों के साथ 19 बसें लगाई गई हैं। समाचार लिखे जाने तक, तीन बसों और 2 हल्के वाहनों में 123 यात्रियों/पर्यटकों को निकाल कर गंगटोक की ओर ले जाया गया है। स्थानीय लोगों और पंचायतों द्वारा भूस्खलन क्षेत्र पर दो अस्थायी छोटे पुल बनाए गए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement