बुरहानपुर, 3 अप्रैल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 16 और 17 अप्रैल को बुरहानपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे खंडवा-बुरहानपुर के संतों के साथ बैठक करेंगे और धर्म-संस्कृति सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. भागवत दोनों जिलों के स्वयंसेवकों की बैठक भी लेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर संघ और भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. मोहन भागवत पहले दिन 16 अप्रैल को सुबह 10.45 बजे महाजना पेठ स्थित नाथ मंदिर पहुंचेंगे। इस मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार कराया गया है। वे मंदिर में स्थापित श्रीराम दरबार और समाधि का अवलोकन करेंगे। डॉ. भागवत यहां करीब एक घंटे रहेंगे। यहीं पर दोनों जिलों के संतों के साथ धर्म और संस्कृति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद गुर्जर भवन में करीब दो हजार लोगों की मौजूदगी में धर्म-संस्कृति सभा करेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 17 अप्रैल को डॉ. भागवत सरस्वती नगर में करीब एक करोड़ की लागत से तैयार हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय और भवन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे सरस्वती शिशु मंदिर भी जाएंगे। सरसंघचालक के कार्यक्रम को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
