कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 26 करोड़ की 18 विकास योजनाओं की सौगात दी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 26 करोड़ की 18 विकास योजनाओं की सौगात दी

Date : 17-Jan-2026

 देहरादून, 17 जनवरी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी (विकासखंड पोखड़ा) के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र को कुल 26 करोड़ रुपये की 18 विकास योजनाओं की सौगात दी। साथ ही उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी में शीघ्र विज्ञान विषय शुरू करने की घोषणा की।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा में दमदेवल गडरी के झलपाडी तक 12 से 15 किलोमीटर तक मोटर मार्ग के विस्तार, पुनर्निर्माण व सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग की 339.77 लाख की धनराशि की योजना के साथ-साथ 177.98 लाख की भरतपुर-सुंदरई मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, 172.31 लाख की लागत की दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के झलपाडी तक विस्तार, पुनर्निर्माण, सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के साथ ही 345.88 लाख की चलकुडिया-मसमोली-सकनोली-नोखोली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य, 237.21 लाख की धनराशि की कुण्जखाल-बरसुण्डा मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्य स्टेज-2, 97.06 लाख की संगलाकोटी-बोन्दरखाल मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण कार्य, 222.89 लाख की धनराशि की कोलाखाल-जजेडी मोटर मार्ग डामरीकरण के कार्य और 189.70 लाख की लागत की कुल 08 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए विकासखंड पोखड़ा में 50 लाख की लागत से निर्मित हुए ग्राम पंचायत वीणाधार, कमेड़ी, देवरानी, असलोट और 10 की लाख की धनराशि से विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत डण्डा मल्ला के पंचायत भवनों का भी लोकार्पण करने के साथ-साथ पोखड़ा विकास खण्ड के देवराडी ग्राम मल्ली में 136.94 लाख की लागत से निर्मित होने वाली स्प्रिकलर प्रणाली पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास और विकास खण्ड एकेश्वर के ग्राम पाखरी में 120 लाख की धनराशि की सोलर आनग्रीड पर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के नवनिर्माण का लोकार्पण किया।

इसके अलावा, उन्होंने 887.92 लाख की धनराशि से निर्मित विकासखंड पोखड़ा के 03 किमी दमदेवल मोटर मार्ग के डाडाखिल से ग्राम कुई तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण कार्य स्टेज 1 और 212.35 लाख की धनराशि से निर्मित हुए चौबट्टाखाल-कुई दांता मोटर मार्ग से उलखेत तोक के अनुसूचित जाति मजगांव तक ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण का भी लोकार्पण करने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को लोक निर्माण विभाग की 08, पंचायती राज विभाग की 06, लघु डाल खंड श्रीनगर की 02, ग्रामीण निर्माण विभाग की 02 योजनाओं सहित 26 करोड़ की कुल 18 योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बताया कि पाबौ, एकेश्वर, बीरोंखाल एवं पोखड़ा विकासखंड में पीएमजीएसवाई स्टेज-4 के अन्तर्गत 10480.49 लाख की लागत के कुल 11 मोटर मार्गों की भी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। जल्दी ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास और विद्यालय भवन की मरम्मत का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, एसडीएम रेखा आर्य, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल, लोक निर्माण विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement