हुगली हिंसा: रिसड़ा में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा निलंबित | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

हुगली हिंसा: रिसड़ा में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा निलंबित

Date : 03-Apr-2023

हुगली, 03 अप्रैल । हावड़ा के शिबपुर के बाद रविवार शाम रामनवमी के जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा में हिंसा भड़क गई। इलाके में पथराव, बमबाजी और आगजनी की घटनाएं हुईं। इलाके में आरएएफ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और धारा 144 लागू की गई है। प्रभावित क्षेत्र में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंसा के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम को जब पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष, पुरसुरा के भाजपा विधायक बिमान घोष आदि हजारों लोगों के साथ रामनवमी का जुलूस वेलिंगटन जूट मिल के पास बड़ी मस्जिद से गुजर रहा था तो उपद्रवियों के एक समूह ने शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन सब व्यर्थ रहा। इस घटना में बीजेपी विधायक बिमान घोष समेत कई लोग घायल हो गए।

भाजपा नेता दिलीप घोष ने इस घटना के लिए पुलिस निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि श्रीरामपुर के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया है कि हिंसा बीजेपी नेताओं के उकसाने पर हुई है। बहरहाल, सोमवार सुबह इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखी गई। इलाके में स्थिति बहुत तनावपूर्ण बनी हुई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement