प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल प्रवास पर | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल प्रवास पर

Date : 01-Apr-2023

भोपाल, 01 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार ) भोपाल आ रहेंगे। वो यहां करीब सात घंटे रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां प्रातः 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होंगे। उसके बाद लगभग सवा तीन बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

आज यहां सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन का समापन भी होना है। प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल होंगे। सम्मेलन की विषय-वस्तु ‘रेडी, रिसर्जेन्ट, रेलेवेंट’ है। सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की युद्ध भूमि की संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्म-निर्भरता’ प्राप्त करने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की समीक्षा भी होगी।

सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। थल सैनिकों, नौ सैनिकों और वायु सैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी होगी। ये सभी चर्चाओं में योगदान करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ने देश में यात्रियों के अनुभव को पुनर्भाषित किया है। यह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलेगी। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। स्वदेशी स्तर पर वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजाइन किया गया है। इस रेलगाड़ी से यात्रियों को तेज, आरामदेह और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।

देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच आज से शुरू होगी। प्रधानमंत्री इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री राजधानी के उत्कृष्ट विद्यालय सहित 37 स्कूलों के 216 चयनित विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इन बच्चों के साथ विदिशा तक सफर भी करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अपराह्न 3ः02 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement