नई दिल्ली, 31 मार्च बारिश और हवा के चलते इस साल की पहली तिमाही में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 35 दिन तक अच्छे से मध्यम के बीच रहा। यह पिछले तीन सालों में सबसे अधिक दिन हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार दिल्ली में साल 2023 की पहली तिमाही (यानी 01.01.2023 से 31.03.2019 तक 90 दिन) में 'अच्छे' से 'मध्यम' एक्यूआई के साथ अधिकतम दिन देखे गए हैं। राजधानी में 'अच्छे' से 'मध्यम' वायु गुणवत्ता दिवस 2021 में 13 दिन, साल 2022 में 27 दिन और 2023 में 35 दिन दर्ज किया गया। इस पहली तिमाही के दौरान दिल्ली में 'खराब' से 'गंभीर' एक्यूआई के साथ सबसे कम दिन रहे।
रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, 2020 कोरोना लॉकडाउन का वर्ष छोड़कर दिल्ली ने पिछले 06 वर्षों की इसी अवधि की तुलना में 'खराब' से 'गंभीर' एक्यूआई के साथ सबसे कम दिनों का अनुभव किया है। 2017 में पहली तिमाही के लिए 'खराब' से 'गंभीर' वायु दिवसों की संख्या 73 थी, 2018 में 66 थे; 2019 में 58 थे; 2020 में 52 थे; 2021 में 77 थे; 2022 में 63 थे; और 2023 में 55 हैं। दिल्ली में 'खराब से गंभीर वायु दिवस' की संख्या में आम तौर पर गिरावट देखी जा रही है और यह 24.65 प्रतिशत तक कम हो गई है।
