शोपियां, 31 मार्च । पिछले साल शोपियां में एक यूट्यूबर पर हमले में शामिल दो आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एक यू टयूबर पत्रकार पर आतंकी हमले से संबंधित मामले में पुलिस स्टेशन हीरपोरा की जांच के दौरान, डीएसपी मुख्यालय शोपियां की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के दौरान मौखिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान दो संदिग्धों, जिनकी पहचान सुहैब रियाज और अनायत उल्लाह इकबाल, निवासी सैदापोरा पयीन के रूप में हुई हैं, ने हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
बयान में कहा गया है कि यह भी पता चला है कि ये दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ के आतंकी के रूप में काम कर रहे थे।
आतंकियों के खुलासे पर पुलिस की संयुक्त टीम तथा सेना की 44 आरआर द्वारा मैगजीन सहित एक पिस्टल एवं पिस्टल के 05 राउंड सहित अपराध के हथियार को गांव सैदापोरा पायीन शोपियां के बागों से बरामद किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच अभी जारी है।
