कोलकाता, 30 मार्च । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को फटकारा है। कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई का मतलब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनकम्पिटेंसी हो गया है।
केंद्रीय एजेंसी के अधिवक्ता ने गुरुवार को कोर्ट में बताया कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि और कितने दिनों तक आप जांच को खींचेंगे। अभी तक आप लोगों ने चार्जशीट का कॉग्निजेंस नहीं लिया है। इस पर सीबीआई के अधिवक्ता ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए नीलाद्री दास से पूछताछ में बालाजी के बारे में जानकारी मिली है जिसने ओएमआर शीट नष्ट किया है। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि आप लोगों ने बालाजी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? आप लोग केवल समय काट रहे हैं। छोटी-छोटी चीजें लाकर कोर्ट को बताते हैं और दिखाना चाहते हैं कि काम कर रहे हैं। यह अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है। आप लोगों को भी समय सीमा तय करनी होगी।
