हरिद्वार, 13 जनवरी । एसएमजेएन पीजी कॉलेज में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने पर्व की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।डॉ. बत्रा ने विशेष रूप से सुन्दर मुन्दरिए और दुल्ला भट्टी से जुड़े पारंपरिक लोक गीतों का उल्लेख करते हुए उनके ऐतिहासिक संदर्भ को समझाया।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार दुल्ला भट्टी ने मुगल काल में गरीब लड़कियों की रक्षा की थी और समाज में उनकी गरिमा सुनिश्चित की थी। डॉ. बत्रा ने कहाकि दुल्ला भट्टी की गाथा हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने और समाज के वंचित वर्गों की रक्षा करने की प्रेरणा देती है। यही कारण है कि यह पर्व आज भी महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना हुआ है।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वाणिज्य डीन विजय प्रकाश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो जे सी आर्य, डॉ मनमोहन गुप्ता, प्रो विनय थपलियाल, डॉ सुषमा नयाल, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, डॉ विजय शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ गीता शाह, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल, आस्था आनन्द, डॉ मोना शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ लता शर्मा, डॉ रेनू सिंह, डॉ अनुरीषा, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ विनीता चौहान, भव्या भगत, आरती गोस्वामी, डॉ हरीश चंद्र, डॉ पद्मावती तनेजा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, विनीत सक्सेना, डॉ पुनीता शर्मा, डॉ गौरव अग्रवाल, अंजलि शर्मा आदि उपस्थित रहे।
