रायपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आईआईएम रायपुर के वाई-20 समिट कार्यक्रम में युवाओं से संवाद करने शनिवार को राजधानी पहुंचे।एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।प्रदेश में ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर इतना भ्रष्टाचार क्यों है? छत्तीसगढ़ में मची लूट के कारण एजेंसियों को कार्रवाई करनी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लिया है। एजेंसी अपना काम करती है।उसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसियां पहले भी कार्रवाई करती थी। एजेंसियां अपना काम करती रही हैं,आगे भी करेगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा, माफिया सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी, जहां छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूटकर यहां की सत्ताधारी लोग खा गए। सरकारी खजाने के बजाय अपने जेब भर गए ।वहां सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिस गरीब के लिए पक्का मकान बनाने का काम, नल से जल देने का काम एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम मोदी सरकार कर रही है। योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गरीबों से दूर रखने का काम यहां की कांग्रेस सरकार कर रही है।
