अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हज संहिता से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। यह निर्णय हज यात्रियों और अन्य संबंधित हितधारकों द्वारा अतिरिक्त समय की मांग को लेकर भेजे गए अभ्यावेदनों के बाद लिया गया है।
मंत्रालय ने जारी अपने बयान में स्पष्ट किया है कि यह 25 जनवरी तक दिया गया एक बार का अंतिम विस्तार है और किसी भी स्थिति में आगे कोई और समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। मंत्रालय ने हज यात्रियों से अपील की है कि वे इस बढ़ी हुई अवधि का पूरा उपयोग करते हुए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर लें।
बयान के अनुसार, इस अवधि के दौरान यात्रियों को अपनी बुकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वैध पासपोर्ट भारत की हज समिति या संबंधित हज समूह आयोजकों के पास जमा करने होंगे और निर्धारित समय-सीमा के भीतर नुसुक पोर्टल पर सफल बोर्डिंग सुनिश्चित करनी होगी। मंत्रालय ने यह भी जोर दिया कि तय समय सीमा का पालन न करने पर यात्रियों को हज यात्रा से वंचित होना पड़ सकता है।
