प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप इंडिया पहल के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े उद्यमियों और हितधारकों के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान चुनिंदा स्टार्टअप प्रतिनिधि अपनी उद्यमशीलता की यात्रा और अनुभव भी साझा करेंगे।
स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2016 को एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में की थी, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और निवेश-आधारित विकास को सक्षम बनाना था। इस पहल का मुख्य लक्ष्य भारत को रोजगार तलाशने वाले देश से रोजगार सृजन करने वाला राष्ट्र बनाना है। बीते एक दशक में स्टार्टअप इंडिया भारत की आर्थिक और नवाचार व्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरा है।
इस पहल के तहत संस्थागत तंत्रों को सशक्त किया गया, पूंजी और मार्गदर्शन तक पहुंच को व्यापक बनाया गया तथा स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक इलाकों में विकास और विस्तार कर सकें। इस अवधि में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने अभूतपूर्व प्रगति की है और देशभर में दो लाख से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता दी गई है। ये स्टार्टअप रोजगार सृजन, नवाचार आधारित आर्थिक विकास और विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू मूल्य श्रृंखलाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जैसे-जैसे भारत वर्ष 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, स्टार्टअप्स देश की विकास यात्रा के केंद्र में बने रहने के लिए तैयार हैं। वे न केवल विकास के उत्प्रेरक होंगे, बल्कि भारत के भविष्य के लिए तैयार, नवाचार-आधारित आर्थिक मॉडल के स्थायी प्रतीक के रूप में भी उभरेंगे।
