वेलिंगटन (तमिलनाडु), 19 फरवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन आज (रविवार) नीलगिरि जिले के वेलिंगटन में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज में 78वें स्टाफ कोर्स के सदस्यों को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रपति अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को कोयम्बटूर में ईशा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित महाशिवरात्रि समारोह में शामिल हुईंं। सबसे पहले मदुरै में श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति बनने के बाद उनका यह तमिलनाडु का पहला दौरा है।
मंदिर ने उनका पूर्ण सम्मान (पूर्णकुंभम) किया। राष्ट्रपति ने करीब एक घंटा मंदिर परिसर में बिताया। तमिलनाडु पहुंचने पर राष्ट्रपति का सबसे पहले राज्यपाल आरएन रवि और प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री टी मानो थंगराज ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
