भगोड़े नीरव मोदी के फ्लैट को नहीं मिले खरीदार, अब 20 मार्च को फिर से होगी नीलामी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

भगोड़े नीरव मोदी के फ्लैट को नहीं मिले खरीदार, अब 20 मार्च को फिर से होगी नीलामी

Date : 15-Feb-2023

 पुणे, 15 फरवरी (हि.स.)। पीएनबी घोटाला करके देश छोड़कर भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी से रकम वसूली के लिए उनके फ़्लैट की नीलामी नाकाम रही है। पुणे स्थित मोदी के दो फ़्लैट नीलामी के जरिये 18 करोड़ में बेचने की कोशिश हुई, लेकिन कोई खरीदार न आने से अब कीमत कम करके फिर से 20 मार्च को नीलामी की जाएगी।

रिकवरी ट्रिब्यूनल मुंबई के अधिकारी अशोक कुमार बताते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी की संपत्ति की नीलामी करके कर्ज के एक हिस्से के रूप में 11 हजार 777 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश में है। फरवरी तक पीएनबी का कुल कर्ज 11 हजार 653 करोड़ हो जाएगा, जिसमें 20 मार्च को 124 करोड़ की राशि और जुड़ जाएगी।

पीएनबी की ओर से जिन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है, उनमें पुणे के हड़पसर क्षेत्र में मोदी के दो फ़्लैट हैं। 395-395 वर्ग मीटर के एक फ़्लैट की कीमत लगभग 8 करोड़ 10 लाख और दूसरे की 8 करोड़ 4 लाख रुपये आंकी गई है। अब एक बार फिर से 20 मार्च को रेट में कमी करके इन फ्लैटों की नीलामी की जाएगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement