अहमदाबाद, 01 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर गुरुवार सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुल 19 जिलों में मतदान शुरू हुआ। बड़े ही उत्साह के साथ लोग सुबह से ही मतदान के लिए अपने बूथों पर जाकर कतारबद्ध हो गए। आदिवासी बाहुल्य जिलों में सुबह से ही मतदान के लिए भीड़ उमड़ने लगी। सुबह 11 बजे तक तापी जिले में सर्वाधक 26.5 फीसदी, डांग जिले में 25 फीसदी, नर्मदा में 23.73 फीसदी, तापी 26.47 फीसदी, मोरबी में 22.27 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा सबसे कम देवभूमि द्वारका में 15.86 फीसदी, भरुच में 17.57 फीसदी, जामनगर 17.85 फीसदी, वलसाड 19.57 फीसदी, नवसारी 21.79 फीसदी, अमरेली 19 फीसदी, भावनगर 18.84 फीसदी, बोटाद 18.50 फीसदी, जूनागढ 18.85 फीसदी, कच्छ 17.62 फीसदी, सुरेन्द्रनगर 20.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
प्रथम चरण की हाईप्रोफाइल सीटों में जामनकर उत्तर सीट पर क्रिकेटर रवीन्द्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा भाजपा से उम्मीदवार हैं। इसके अलावा जसदण से कुंवरजी बावलिया, मोरबी से कांतिलाल अमृतिया, खंभालिया से आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा इसुदान गढवी, वराछा से गोपाल इटालिया, कतारगाम से अल्पेश कथीरिया समेत भाजपा के विनोद मोरडिया, हर्ष संघवी, पूर्णेश मोदी, कुमार कानानी समेत अन्य नेता मैदान में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय
