छत्तीसगढ़ में 114 करोड़ 70 लाख की इनपुट टैक्स क्रेडिट के आरोप में दो कारोबारी गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

छत्तीसगढ़ में 114 करोड़ 70 लाख की इनपुट टैक्स क्रेडिट के आरोप में दो कारोबारी गिरफ्तार

Date : 30-Nov-2022

 रायपुर, 29 नवंबर (हि.स.)।केंद्रीय माल एवं सेवाकर की टीम ने रायपुर से करोड़ों रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी के आरोप में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए दोनों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

केंद्रीय माल एवं सेवाकर के प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने ,रायपुर में टोपिस्टो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर छापा मारा। फर्म बिना किसी माल अथवा सेवा की लेन-देन के लिए केवल नकली चालान बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट पाने में लगा हुआ है। 

जांच में पता चला कि फर्म के संचालक मोहम्मद तबरेज अमदानी नसीम बानो अब्दुल रऊफ के साथ उस कंपनी के सलाहकार और लेखाकार आशीष कुमार तिवारी फर्जी फर्मों का रैकेट बनाने में शामिल हैं।फर्जी फर्मों के इस रैकेट के जरिये तबरेज और तिवारी ने 114 करोड़ 70 लाख रुपये का नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट बनाया है। बिना किसी माल अथवा सेवा की आपूर्ति किये इन लोगों ने एक करोड़ 92 लाख रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट भुना भी लिया है।आरोपित 112 करोड़ 78 लाख रुपये के नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट को भुनाने की योजना बना रहे थे।

प्रधान आयुक्त के अनुसार जी एस टी कानून के तहत दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement