नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लाचित दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “लचित दिवस की बधाई। यह लचित दिवस विशेष है क्योंकि हम महान लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती को चिह्नित करते हैं। वे अद्वितीय साहस के प्रतीक थे। उन्होंने लोगों की भलाई को सबसे ऊपर रखा और वह एक न्यायप्रिय और दूरदर्शी नेता थे।”
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील
