देश में एक लाख संघ शाखाओं का लक्ष्य: सुनील आंबेकर | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

देश में एक लाख संघ शाखाओं का लक्ष्य: सुनील आंबेकर

Date : 13-Mar-2024

 नागपुर, 13 मार्च । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को कहा कि संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश में संघ शाखाओं की संख्या एक लाख तक ले जाने का लक्ष्य है।



नागपुर के रेमशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में 15 से 17 मार्च तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक होने जा रही है। इस बैठक के संदर्भ में बुधवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में आंबेकर ने बताया कि पिछले वर्ष देश में 68 हजार संघ शाखाएं चल रही थीं। इस वर्ष की प्रतिनिधी सभा में नया आंकड़ा सामने आएगा। बकौल आंबेकर संघ स्थापना को 2025 में 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, नतीजतन देश में एक लाख दैनिक शाखाओं का लक्ष्य है।

आंबेकर ने कहा कि 2018 के बाद नागपुर में होने जा रही प्रतिनिधि सभा में संघ परिवार के 36 संगठनों के 1529 प्रतिनिधि अपेक्षित हैं। इस बैठक में मौजूदा समय में होने वाली सभी घटनाओं पर संघ चिंतन करेगा। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूरे देश में उत्साह और आनंद का वातावरण है। यह ऐतिहासिक घटना भारतीय परिप्रेक्ष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है। बतौर आंबेकर इस प्रतिनिधि सभा में इस संबंध में प्रस्ताव लाया जाएगा।

आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरसंघचालक और सरकार्यवाह आगामी एक वर्ष में कहां-कहां दौरे करेंगे इसकी प्रवास योजना पर भी मुहर लागेगी। बैठक में समाज हित में “पंच परिवर्तन” के लिए व्यापक चिंतन होगा। इस पंच परिवर्तन के अंतर्गत सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित व्यवस्था का आग्रह एवं नागरिक कर्तव्य का समावेश रहेगा।

बतौर आंबेकर यह वर्ष देवी अहिल्याबाई होलकर की जन्म-त्रिशताब्दी वर्ष है। इस निमित्त संघ की ओर से वक्तव्य जारी किया जाएगा। मई 2024 से अप्रैल 2025 की अवधि में यह जन्म-त्रिशताब्दी मनायी जाएगी। आंबेकर ने बताया कि प्रतिनिधि सभा में नये पाठ्यक्रम के साथ होने वाले संघ शिक्षा वर्ग की भी चर्चा होगी। इस अवसर पर संघ के पश्चिम क्षेत्र संघचालक डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार तथा आलोक कुमार उपस्थित थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement