इतिहास के पन्नों में 4 मार्चः जब अंग्रेज सैनिकों ने 70 निहत्थे भारतीयों पर बरसाई गोलियां | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

इतिहास के पन्नों में 4 मार्चः जब अंग्रेज सैनिकों ने 70 निहत्थे भारतीयों पर बरसाई गोलियां

Date : 03-Mar-2024

 तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत ने 4 मार्च 1921 को ननकाना साहिब (अब पाकिस्तान) में 70 निहत्थे भारतीयों की जान ली थी। ये नरसंहार ननकाना स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुआ था। उस समय ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ असहयोग आंदोलन चल रहा था। इसी सिलसिले में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में भी स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण सभा का आयोजन किया था। सभा चल ही रही थी कि अंग्रेज सैनिक वहां पहुंच गए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सभा में मौजूद 70 लोगों की जान गई। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दो वर्षों के भीतर हुए इस हत्याकांड के बाद अंग्रेज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और भी हिंसक हो गए। उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल 1919 अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सरकार ने बर्बरता और पाशविकता की तमाम हदों को पार करते हुए निहत्थे भारतीयों के खून की होली खेली थी।



अन्य अहम घटनाएंः

1921 - असहयोग आंदोलन में इस दिन ननकाना के एक गुरुद्वारे, जहाँ पर शान्तिपूर्ण ढंग से सभा का संचालन किया जा रहा था, पर सैनिकों के द्वारा गोली चलाने के कारण 70 लोगों की जानें गई।



1931 - ब्रिटिश वायसराय, गवरनोर-जनरल एडवर्ड फ्रेदेरिक्क लिन्द्ले वुड और मोहनदास करमचंद गाँधी जी (महात्मा गाँधी) में भेंट।



1998 - भारत के प्रकाश शाह सं.रा. महासचिव द्वारा बगदाद में विशेष प्रतिनिधि नियुक्त।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement